रामचंद्र उनियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय उत्तरकाशी की स्थापना के 50 वर्ष पूरे होने पर 23-24 मार्च को स्वर्ण जयंती समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें महाविद्यालय के पुरातन छात्र भी शिरकत करेंगे।
रविवार को महाविद्यालय के सभागार में प्राचार्य प्रो. सविता गैरोला एवं पूर्व छात्र परिषद के अध्यक्ष बचन सिंह राणा की अध्यक्षता में समारोह की तैयारी बैठक आयोजित की गई, जिसमें तय किया गया कि स्वर्ण जयंती समारोह के दौरान पूर्व छात्र मिलन कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर स्वर्ण जयंती स्मारिका के विमोचन के साथ ही जनगीत यात्रा एवं झांकी तथा सुर संगीत संध्या का आयोजन भी किया जाएगा। सम्मेलन में महाविद्यालय से शिक्षा प्राप्त कर विभिन्न क्षेत्रों में सेवाएं दे रहे 500 से अधिक पुरातन छात्र पहुंच रहे हैं। बैठक में पूर्व छात्र परिषद के सचिव डा. एमएस परमार, राघवेंद्र उनियाल, डा. एसडी सकलानी, शैलेंद्र नौटियाल, डा. दिवाकर बौद्ध, गुलाब सिंह महर, शिवरतन रावत, विशन सिंह रावत, डा. ऋचा बधानी, दिवाकर पैन्यूली, सुमेरा प्रजापति, राजेश जोशी, राजेश महर, जगत सिंह रावत, अतोल महर, डा. रीना शाह, शीशपाल सिंह आदि मौजूद रहे।