रमेश पोखरियाल निशंक ने राज्यसभा में बताई JNU हॉस्टल फीस वृद्धि की असल वजह

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने गुरुवार को बताया कि जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में फीस वृद्धि इसलिए की गई ताकि छात्रावासों के प्रबंधन के बढ़े हुए खर्च की पूर्ति की जा सके और उन्हें 'बिना लाभ बिना हानि 'के आधार पर संचालित किया जा सके। निशंक ने राज्यसभा को एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी। मानव संसाधन विकास मंत्री से जेएनयू में फीस वृद्धि के विरोध में छात्रों द्वारा एक माह से अधिक समय से की जा रही हड़ताल के बारे में पूछा गया था। मंत्री ने बताया कि संस्थान ने करीब 40 साल बाद छात्रावास के कमरों का किराया बढ़ाया है।


उन्होंने कहा कि फीस वृद्धि इसलिए की गई ताकि छात्रावासों के प्रबंधन के बढ़े हुए खर्च की पूर्ति की जा सके और उन्हें 'बिना लाभ बिना हानि के आधार पर संचालित किया जा सके। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के विभिन्न स्कूलों और केंद्रों के छात्र प्रतिनिधियों ने बताया कि छात्रों ने छात्रावास शुल्क वृद्धि के विरोध में परीक्षा का बहिष्कार करने का फैसला किया है। बुधवार को जेएनयू के विभिन्न स्कूल और केंद्रों के छात्र प्रतिनिधियों की बैठक हुई जिसमें गुरुवार सुबह सभी शैक्षणिक गतिविधियों का बहिष्कार करने का फैसला किया गया। छात्र शुल्क वृद्धि पूरी तरह से वापस लेने की मांग कर रहे हैं।